सोनभद्र में अधबने मकान में मिला युवक का शव, गहराया ये रहस्य, हत्या की आशंका

सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर के बेलहवा टोला में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने सुबह शव देख ग्राम प्रधान और परिजनों को जानकारी दी थी। वही ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गईं।

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार डोडहर बेलहवा टोला निवासी श्याम लाल पाल के पुत्र राजू (15) का शव एक अर्धनिर्मित मकान में जमीन पर पड़ा मिला था जिसके गले पर निशान था। इस वजह से परिजनों को हत्या का शक है। 

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है। 

मकान के बॉउंड्री  में मिला शव

वही दुद्धि सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि एक अर्धनिर्मित मकान के बॉउंड्री वाल में 16 वर्षीय राजू नामक युवक का शव मिला है। शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

Published : 
  • 28 January 2025, 4:03 PM IST

Advertisement
Advertisement