UP Board Update: यूपी बोर्ड में अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य, जानिए पूरा अपडेट

उत्‍तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड ने अब कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए एक नया नियम लागू किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2022, 12:13 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश बोर्ड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्‍तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड ने अब कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए एक नया नियम लागू किया है।

बोर्ड ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब है कि स्‍टूडेंट्स अब अपने आधार कार्ड के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे।

उत्‍तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड ने इस नए बदलाव के बारे में 4 दिन पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किया था। इस नए नियम के अनुसार, छात्रों अपना रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म अपने आधार कार्ड के साथ ही भरना होगा। 

बता दें कि आधार नंबर अनिवार्य करने से छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने में काफी परेशानी हो रही हैं। ऐसे बच्चे जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वो अपने रजिस्‍ट्रेशन को लेकर चिंतत हैं।