यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, महराजगंज में 111 केंद्र, 72606 बच्चें देंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है। महराजगंज में बच्चों में पहली बार परीक्षा देने के लिए उत्साह है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2025, 8:43 AM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार 24 फरवरी से शुरू हो गई है। महराजगंज में कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जहां 72606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं।

प्रशाशन भी पूरी तरह मुस्तैदी से लगा हुआ है। नकलविहीन परीक्षा बनाने के लिए हर परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है जिसकी निगरानी कलेक्ट्रेट में बने कण्ट्रोल रूम से की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा हो रही है। पहली बार बोर्ड की परीक्षा को लेकर बच्चों में भरी उत्साह देखने को मिला। पहला पेपर हिंदी का है जिसकी बच्चों ने पूरी तरह से तयारी की हुई है।