

यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है। महराजगंज में बच्चों में पहली बार परीक्षा देने के लिए उत्साह है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार 24 फरवरी से शुरू हो गई है। महराजगंज में कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जहां 72606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं।
प्रशाशन भी पूरी तरह मुस्तैदी से लगा हुआ है। नकलविहीन परीक्षा बनाने के लिए हर परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है जिसकी निगरानी कलेक्ट्रेट में बने कण्ट्रोल रूम से की जा रही है।
महराजगंज: यूपी बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं शुरू
➡️कुल 111 परीक्षा केंदों पर बच्चे दे रहे परीक्षा
➡️10वीं और 12वीं के लगभग 75 हजार परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा#Maharajganj #UPBoard #examinations pic.twitter.com/WucmKP1jxO— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 24, 2025
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा हो रही है। पहली बार बोर्ड की परीक्षा को लेकर बच्चों में भरी उत्साह देखने को मिला। पहला पेपर हिंदी का है जिसकी बच्चों ने पूरी तरह से तयारी की हुई है।