Site icon Hindi Dynamite News

U.P Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा तैयरियों को लेकर प्रसासन ने कसी कमर, जानिए पूरा अपडेट

एशिया का सबसे बड़ा परीक्षा संचालित करने वाला माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड ) 22 फरवरी से शुरु होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा कराने को कमर कस चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
U.P Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा तैयरियों को लेकर प्रसासन ने कसी कमर, जानिए पूरा अपडेट

प्रयागराज: एशिया का सबसे बड़ा परीक्षा संचालित करने वाला माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (U.P Board ) 22 फरवरी से शुरु होने वाली हाईस्कूल (High School)एवं इंटरमीडिएट परीक्षा कराने को कमर कस चुका है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए इस बार सोशल मीडया खासकर वाह्टसेप पर निगरानी रखने की व्यवस्था की जा रही है। सोशल मीडिया (social media)को भी दंडीय अपराध की श्रेणी में ला गया है।

यह भी पढ़ें: STF ने यूपी पुलिस में नौकरी दिलाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार 

उत्तरपुस्तिकाओं पर पहली बार क्यूर कोड क्रमांक अंकित रहेगा। कक्ष निरीक्षकों के प्रवेश पत्र को भी क्यूआर कोड के दायरे में लाया गया है। परीक्षा में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी सम्मिलित होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले भड़क उठी दुल्हन, लिया ये बड़ा फैसला

इसमें हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 एवं इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थी शामिल हैं।
 

Exit mobile version