UP Election: वोटिंग के बीच चंदौली में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, 2 दर्जन लोग घायल

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये आज सातवें व अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। यूपी में वोटिंग के बीच चंदौली में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों के हमले की खबर सामने आयी है। इस हमले में 2 दर्जन लोग घायल हो गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2022, 3:13 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये आज सातवें व अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। राज्य के 9 जिलों में 54 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच चंदौली से एक डरावनी खबर है। चंदोली में वोटिंग के दौरान एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों से हमले से मतदाताओं में भारी हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान मधुमक्खियों के काटने से  2 दर्जन लोग घायल हो गये।

धुमक्खियों के हमले की यह घटना चंदोली जनपद के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में बने बूथ की है। आज यूपी में आखिरी चरण के लिए मतदान के दौरान सैयदराजा में स्थित एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी का माहौल हो गया। मधुमक्खियों द्वारा दो दर्जन लोगों की काटे जाने की खबर है।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में मतदान हो रहा वोटिंग के लिये सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

यूपी के नौ जिलों की 54 विधान सभा सीटों पर 613 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2.06 करोड़ मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार के जरिये किया जायेगा।

Published : 

No related posts found.