Murder in Uttar Pradesh: प्रयागराज में वायुसेना के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, कैंपस में फैली दहशत

यूपी के प्रयागराज में शनिवार को सुबह-सुबह गोलीबारी की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: वायु सेवा के सेंट्रल एयर कमांड कैंपस में बदमाशों ने एक वायुसेना कर्मी की सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात पुरामुफ्ती स्थित वायु सेवा के सेंट्रल एयर कमांड कैंपस में हुई। 

मृतक की पहचान सत्येंद्र नाथ मिश्रा के रूप में हुई है जो सेंट्रल एयर कमांड कैंपस में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी थे। 

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी की हत्या

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मृतक कैंपस के भीतर ही अपने आवास में सो रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 3 बजे किसी ने उनके दरवाजे को खटखटाया। उन्होंने खिड़की खोलकर बाहर देखा तो अज्ञात बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

मृतक सत्येंद्र नाथ मिश्रा मूल रूप से रोहतास बिहार के रहने वाले थे, और परिवार उनके साथ ही वायु सेना कैंपस स्थित आवास में रहते थे। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक युवक दीवार फांदकर कमरे तक आया। उसने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Published : 
  • 29 March 2025, 12:56 PM IST