यूपी के इस अजीबोगरीब फैसले पर 15 साल बाद आया फैसला, बाहुबली MLA समेत 7 आरोपी बरी

जानलेवा हमले के 15 साल पुराने मामले में बाहुबली विधायक समेत सभी 7 आरोपी बरी हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 6:43 PM IST
google-preferred

लखनऊ: जानलेवा हमले के 15 साल पुराने मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी हो गए हैं। जस्टिस राजन राय की सिंगल बेंच ने सपा विधायक अभय सिंह को बरी किया है।

हाईकोर्ट की लखनऊ दिसंबर 2024 में हाईकोर्ट की डबल बेंच में जस्टिस एआर मसूदी ने अभय सिंह समेत पांच आरोपियों को 3 साल की सजा सुनाई थी। वहीं, बेंच के दूसरे जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव ने अभय सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी किया था।

हाईकोर्ट के डबल बेंच के इस अजीबोगरीब फैसले पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने राजन राय की बेंच को केस ट्रांसफर किया था।

बीती फरवरी को जस्टिस राजन राय ने केस पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज उन्होंने अपना फैसला सुनाया है। 

बेंच में जस्टिस राजन राय की बेंच ने फैसला सुनाया है।