नौतनवां में भीमराव अंबेडकर को अलग अंदाज में किया गया याद, जानिए क्या बोले विधायक ऋषि त्रिपाठी

महराजगंज के नौतनवा में अम्बेडकर जयंती पर स्थानीय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 8:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को नौतनवा नगर के भगतपुरवा मुहल्ले में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत वार्ड में स्थापित श्रद्धेय बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा किया गया।

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को एक समतामूलक समाज देने का जो सपना देखा था उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।