उन्नाव: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, रंगरलियां मनाते CO को दी ये सजा

डीएन ब्यूरो

यूपी के उन्नाव में सीओ पर बड़ी गाज गिरने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन


उन्नाव: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्नाव में कार्यरत एक सीओ का डिमोशन कर उन्हें पीएसी की बटालियन में तैनात किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला आज से करीब तीन साल पहले का है। जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 

यह भी पढ़ें | Dynamite Alert: एक और एनकाउंटर पर उठे सवाल, देखिये पुलिसिया थ्योरी की पूरी सच्चाई

जानकारी के अनुसार उन्नाव के बीघापुर में तैनात सर्किल ऑफिसर कृपा शंकर कन्नौजिया ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर उन्नाव पुलिस अधीक्षक (एसपी) से छुट्टी मांगी थी. कृपा शंकर कन्नौजिया छुट्टी लेकर कार्यस्थल से रवाना तो हुए लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। घर जाने की बजाय वह कानपुर के एक होटल में जा ठहरे। उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। सर्किल ऑफिसर कन्नौजिया के घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजन भी परेशान हो गए। पत्नी ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज की।

जब जांच टीम होटल पहुंची तो पाया कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। उन्‍हें रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद उन्‍हें निलंबित कर पूरे मामले की जांच कराई गई। इस कांड के बाद विभाग की छवि धूमिल करने के चलते रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भ्रष्‍टाचार के आरोपी 9 पुलिसकर्मी किए जाएंगे जबरन रिटायर, पुलिस समेत सभी विभागों में खलबली

विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर एडीजी प्रशासन ने तत्‍कालीन सीओ को पदावतन कर सिपाही बना दिया। कृपा शंकर कनौजिया की इस वक्‍त 26 बटालियन के सिपाही के तौर पर पीएससी गोरखपुर में तैनाती की गई है।










संबंधित समाचार