महराजगंज की बेटी बनी डिप्टी एसपी, बढ़ाया पूरे जनपद का मान, जानिये करिश्मा गुप्ता के सफलता का राज
महराजगंज की बेटी करिश्मा ने जो करिश्मा कर दिखाया, वह हर किसी के बस की बात नहीं होती है। डिप्टी एसपी बनी करिश्मा गुप्ता ने न केवल जिले का मान बढ़ाया बल्कि वह कई युवाओं के लिये भी प्रेरणा बन गयी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, करिश्मा की सक्सेस स्टोरी..