UP Police: जौनपुर के डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिये पूरा मामला

जौनपुर के पुलिस उपाधीक्षक और अभिनेता अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Updated : 7 February 2023, 11:40 AM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) और अभिनेता अनिरूद्ध सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जौनपुर की एक अदालत ने डिप्टी एसपी अनिरूद्ध के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हत्या से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने आरोपी पुलिस अफसर को 17 फरवरी को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया है। अनिरूद्ध सिंह वर्तमान समय में मुगलसराय में तैनात हैं।

अभिनेता एवं पुलिस उपाधीक्षक अनिरूद्ध सिंह पर हत्या के मामले में गवाही देने में कोताही बरतने पर का आरोप है।  कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने एसपी चंदौली को आदेश दिया है कि वह आरोपी पुलिस अफसर 17 फरवरी तक कोर्ट में पेश करें।

अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ए. के. यादव की अदालत ने कोर्ट की अवहेलना करने के मामले में अग्रिम आदेश तक अनिरुद्ध सिंह का वेतन रोकने का भी आदेश दिया। नियत तिथि पर अनुपस्थित होने पर रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट एवं डीजीपी उत्तर प्रदेश को सूचित किया जाएगा।

बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के हत्या के एक मुकदमे का हाईकोर्ट ने शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया है। मुकदमे की विवेचना डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने की थी। उनकी जिरह के लिए पत्रावली चल रही है। इस मामले में वे पिछले कई तिथियों से वह गवाही देने नहीं आ रहे हैं। कानून व्यवस्था ड्यूटी में व्यस्त होने का हवाला दे रहे हैं।

हत्या का यह मामला साल 2010 का होने के कारण प्राचीनतम वादों की सूची में सम्मिलित है। विवेचक के गवाही देने न आने से मुकदमे के निस्तारण में विलंब हो रहा है। उनके खिलाफ अवमानना नोटिस व वारंट जारी किया गया। इसके बावजूद भी आरोपी डिप्टी एसपी उपस्थित नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए एसपी को आदेश जारी किया।

Published : 
  • 7 February 2023, 11:40 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement