संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे भारत, पढ़िए पूरी खबर

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2024, 11:44 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आएंगे और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए कदम उठाने को लेकर इस दौरान उन पर दबाव बनाएगा।

फ्रांसिस नयी दिल्ली में भारतीय वार्ताकारों के साथ बातचीत करने के अलावा जयपुर और मुंबई की भी यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र तंत्र 21वीं सदी की भू-राजनीतिक वास्तविकताओं के बोझ तले चरमरा रहा : भारत

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फ्रांसिस 22 जनवरी से 26 जनवरी तक भारत की यात्रा करेंगे। वह मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में बनाए गए स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उसने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष की भारत यात्रा वैश्विक संस्था के साथ देश के सहयोग को बढ़ाने का भी अवसर प्रदान करेगी।

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष फ्रांसिस विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आपसी हित के प्रमुख बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत ने सुरक्षा परिषद में सुधार में देरी को लेकर जताया कड़ा ऐतराज, जानिये क्या कहा

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान (फ्रांसिस के साथ) बातचीत में संयुक्त राष्ट्र, विशेष रूप से सुरक्षा परिषद में सुधारों के लिए भारत का आह्वान दोहराया जाएगा, ताकि इस वैश्विक संस्था में विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर इसे अधिक न्यायसंगत बनाया जा सके।’’

Published : 
  • 21 January 2024, 11:44 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement