Rajasthan: बिना फेरे सिर्फ 17 मिनट में हुई अनोखी शादी..
राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। जहां केवल 17 मिनट में ही शादी कराई गई है। पढ़ें पूरी खबर..
प्रतापगढ़ः शहर के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में मात्र 17 मिनट में कबीर वाणी से बिना किसी समारोह के रमैणी (शादी) कराई गई। शादी बिना किसी दान-दहेज, बिना किसी शोर-शराबे के सादगी से कराई गई है।
यह भी पढ़ें |
Pratapgarh: पान गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी शुरू, दोगुने दाम देने को तैयार ग्राहक
इस मौके पर सरकार के नियमों का पालन करते हुए मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ म.प्र. के रतलाम जिले के पीरूलाल का विवाह अरनोद तहसील की रेखा के साथ हुई। दोनों पक्ष से कुल 25 लोग ही इसमें शामिल हुए थे। इसमें बारातियों को सिर्फ चाय-बिस्कीट का नाश्ता दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: लॉकडाउन के दौरान डेढ़ महीने बाद खुली शराब की दुकानें, लोगों ने किया सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन
जिला के नारायण और स्टेट रमेणी सेवादार ने बताया कि इस तरह की 17 मिनट की शादी में वर-वधु पक्ष का एक भी रूपया खर्च नहीं होता है। ये शादी बेहद ही सादगी के साथ होती है। ऐसे विवाह के माध्यम से देश में फैली दहेज रूपी बुराई को जड़ से खत्म करने की प्रेरणा मिलती है।