मध्य प्रदेश सरकार को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू होने के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि सूबे की जनता ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘एकदम स्पष्ट रूप से’ स्वीकार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव


इंदौर: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू होने के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि सूबे की जनता ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘एकदम स्पष्ट रूप से’ स्वीकार किया है।

भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वैष्णव को सह-प्रभारी बनाया है। उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर आने के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जनता ने एकदम स्पष्ट रूप से भाजपा को स्वीकार किया है।”

शाह रविवार को इंदौर में भाजपा के ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे, जिसमें पार्टी ने कम से कम 50,000 कार्यकर्ताओं को जुटाने की योजना बनाई है। यह आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शाह का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जिसे पार्टी सूबे के चुनाव अभियान की शुरुआत भी बता रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मीडिया के साथ बातचीत से पहले वैष्णव ने इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी और रेलवे के आला अधिकारियों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन का दौरा किया।

रेल मंत्री ने दौरे के बाद कहा, “इंदौर स्वाद की राजधानी होने के साथ ही मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहर है। हमने शहर के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम हाथ में लिया है। इसके लिए बहुत अच्छे डिजाइन तैयार किए गए हैं।”

वैष्णव ने बताया, “मैंने अधिकारियों से बातचीत में कहा है कि इंदौर के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम जल्द शुरू हो। हम जल्द यह काम शुरू करेंगे।”










संबंधित समाचार