COVID-19 News in India: कोरोना पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री कर सकते हैं चर्चा

डीएन ब्यूरो

देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने केंद्र सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ एक अहम बैठक करेंगे जिसमें कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना के कारम देश की खराब स्थिति दिन-ब-दिन और ज्यादा चिंताजनक बनती जा रही है। इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को  केंद्रीय मंत्रिपरिषद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्रियों के साथ अनेकों बैठक की है।

प्रधानमंत्री शीर्ष सरकारी अधिकारियों, दवा निर्माता कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, थल सेना और वायु सेना प्रमुखों सहित अन्य प्रमुख लोगों से वार्ता कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा कर चुके हैं।

कोरोना की दूसरी लहर से भारत आर-पार की जंग लड़ रहा है। कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच दुनिया के कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। हाल ही में भारत में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन गैस भेजी है।










संबंधित समाचार