Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, बोले-देश में इस महीने से लगने लगेगी कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि आनेवाले इस महीने से भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन दी जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Updated : 21 December 2020, 11:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ब्रिटेन और अमरीका में कोविड 19 वैक्सीन के टीके लगने शुरू हो गए हैं। वहीं अब भारतीयों को इंतजार है कि कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके देश में कब आयेंगे। 

अब  देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को कहा है कि अगले साल यानी कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन दी जाएगी।

वहीं  स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन के मामले में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। कोरोना का सबसे बुरा दौर अब खत्म हो चुका है।जनवरी के किसी भी हफ्ते में भारत अपने नागरिकों को वैक्सीन देने की स्थिति में होगा। डॉ हर्षवर्धन बोले कुछ ​महीनों पहले देश में कोरोना वायरस के 10 लाख सक्रिय मामले थे लेकिन अब यह घटकर 3 लाख हो गई है। 

उन्होंने कहा कि देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इनमें से 95 लाख से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। भारत की रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है।

Published : 
  • 21 December 2020, 11:00 AM IST

Related News

No related posts found.