UNI Bank Recruitment: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने खोला नौकरियों का पिटारा, जल्द करें अप्लाई
ग्रेजुएट युवाओं के लिए यूनियन बैंक में नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बैंक (Bank) में नौकरी तलाश रहे युवाओं (Candidate) के लिए नौकरी (Job) पाने का सुनहरा मौका है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) की ओर से देशभर के विभिन्न राज्यों के तहत लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer) के पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम
लोकल बैंक ऑफिसर
आवेदन की तिथि
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 13 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें |
JIPMER Recruitment: जेआईपीएमआईआर में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1500 पदों को भरना है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में फुल टाइम बैचलर डिग्री हासिल की हो।
यह भी पढ़ें |
IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल ने खोला नौकरियों का पिटारा, ऐसे करें आवेदन
इन राज्यों में होगी भर्तियां
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से राज्यवार आंध्र प्रदेश में 200 पद, असम में 50 पद, गुजरात में 200 पद, कर्नाटक में 300 पद, केरल में 100 पद, महाराष्ट्र में 50 पद, ओडिशा में 100 पद, तमिलनाडु में 200 पद, तेलंगाना में 200 पद और पश्चिम बंगाल में 100 पद पर भर्ती की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
1. इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट एवं उसके बाद करेंट भर्ती सेक्शन में जाएं।
3. अब नए पेज पर Click Here For Apply लिंक पर क्लिक करें।
4. इसके बाद नया पोर्टल ओपन होगा जहां आप पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
5. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
6. अंत में उम्मीदवार तय शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/