Under-19 World Cup: नेपाल को 132 रन से रौंदकर भारत अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

डीएन ब्यूरो

सचिन धास (116) और कप्तान उदय सहारन (100) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने आईसीसी अंडर 19 वनडे विश्व कप के ग्रुप एक के अपने आखिरी सुपर सिक्स मैच में शुक्रवार को यहां नेपाल को 132 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में
अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में


ब्लोमफोंटेन: सचिन धास (116) और कप्तान उदय सहारन (100) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने आईसीसी अंडर 19 वनडे विश्व कप के ग्रुप एक के अपने आखिरी सुपर सिक्स मैच में शुक्रवार को यहां नेपाल को 132 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

भारत के लिए स्पिनर सौम्य पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिये। मौजूदा विश्व कप में वह 16 विकेट के साथ दूसरे सफल गेंदबाज है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पांच विकेट पर 297 रन बनाये और फिर नेपाल को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया।

यह भी पढ़ें: भारत अंडर-19 टीम ने आयरलैंड को 201 रन से रौंदा

भारत के चार मैचों में आठ अंक है और टीम का अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान में रहना तय है। सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होने की संभावना है।

नेपाल के लिए 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज आकाश चंद (नाबाद 18) और दुर्गेश गुप्ता (नाबाद 29) ने इसके बाद 69 गेंद में 45 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को ऑल आउट से बचा लिया।

नेपाल के कप्तान देव खानाल ने सबसे ज्यादा 33 जबकि सलामी बल्लेबाजों दीपक बोहरा ने 22 और अर्जुन कुमाल ने 26 रन का योगदान दिया।   

इससे पहले धास और सहारन ने उस समय भारतीय पारी को संभाला जब टीम 14वें ओवर में 62 रन पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। धास ने 101 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े जबकि सहारन ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंद की पारी में नौ चौके की मदद से 100 रन बनाये। दोनों के बीच 202 गेंद में 215 रन की यह साझेदारी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।

धास और सहारन के शतकों के बाद मौजूदा विश्व कप में भारत के लिए शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की संख्या पांच हो गयी हैं।

भारत ने अब तक खेले पांच मैचों में चार में 290 से ज्यादा का स्कोर किया है जिसमें से टीम दो बार 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आदर्श सिंह ने 18 गेंद में 21 रन की पारी के साथ आक्रामक शुरुआत दिलाई लेकिन वह गुलशन झा की शॉट गेंद पर विकेटकीपर उत्तम मागर को कैच थमा बैठे।

टीम को 14वें ओवर में तीन गेंद के अंदर दो झटके लगे। अर्शीन कुलकर्णी (18) आकाश चंद का शिकार बने जबकि प्रियांशु मोलिया (19) रन आउट हुए।

सहारन ने इसके बाद एक छोर से संभल कर बल्लेबाजी की जबकि बल्लेबाजी क्रम में पदोन्नत किये गये धास ने अपना आक्रामक तेवर जारी रखा। धास इससे पहले छठे या सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते थे।

उन्होंने 50 गेंद में टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद ऑफ स्पिनर देव खनल के खिलाफ वाइड लांग ऑन पर छक्का लगाकर बड़े शॉट खेलने की अपनी प्रतिभा को दिखाया।

वह सुभाष भंडारी की गेंद पर चौका लगाकर 99 के स्कोर तक पहुंचे और फिर अगली गेंद पर एक रन लेकर 93 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

सहारन ने आखिरी ओवर में गुलशन की गेंद पर एक रन चुरा कर शतक पूरा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने बेहद ही सतर्क शुरुआत की। दीपक बोहरा और अर्जुन कुमाल ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों की इसके लिए 80 गेंद खेल डाले। सौम्य पांडे ने इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम की पारी बिखर गयी।

नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 65 रन से सात विकेट पर 77 रन हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कप्तान देव खानाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। खानाला 39वें ओवर में सौम्य का चौथा शिकार बने। इस समय टीम का स्कोर 120 रन था।

इसके बाद आकाश और दुर्गेश ने अगले 11.3 ओवरों तक भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। भारतीय कप्तान सहारन ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए आठ गेंदबाजों का सहारा लिया लेकिन वे सफल नहीं हुए।










संबंधित समाचार