Employment News: नौकरी चाहिये तो पढ़ें ये खबर, UMSSB ने निकाली बंपर भर्ती, जानिये पूरी डिटेल
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सहायक प्रोफेसर के पद के लिए 400 से अधिक भर्ती जारी की है। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UMSSB) ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए यूएमएसएसबी ने 439 पोस्ट जारी की है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में समय है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताओं के मुताबिक, इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और 21 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इस बीच इच्छुक उम्मीदवार अधिकाारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैटेगरी के आधार पर पदों का विभाजन
यूएमएसएसबी ने सहायक प्रोफेसर के पद की भर्ती के लिए सामान्य वर्ग को 218 पद, अनुसूचित जाति को 112 पद, अनुसूचित जनजाति को 9 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग को 68 पद और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 32 पद दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
MP Board Result-2024: जयंत यादव और अनुष्का अग्रवाल बने टॉपर, एमपी बोर्ड का रिजल्ट यहां करें चेक
कितनी मिलेगी सैलरी
जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उन्हें प्रतिमाह लेवल - 11 के अनुसार 67,700 से लेकर 2,08,700 रुपए के बीच में सैलरी दी जाएगी।
पदों का विभाजन
यह भी पढ़ें |
श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का ट्रेलर हुआ रिलीज
यूएमएसएसबी ने सहायक प्रोफेसर के पदों में जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटो राइनो लारिंगोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, एनेस्थीसिया समेत विभागों की पदें शामिल है।
कैसे करें अप्लाई ?
सबसे पहले यूएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं और आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरें। साइड पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क भरकर सब्मिट कर दें। ध्यान रखें कि इसका एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखे।