असम में ग्रेनेड हमला, दो की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

असम के शिवसागर जिले में संदिग्ध उल्फा (आई) उग्रवादियों के ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुवाहाटी: असम के शिवसागर जिले में बृहस्पतिवार की शाम को संदिग्ध उल्फा (आई) उग्रवादियों के ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 1 लड़की जख्मी

उन्होंने बताया कि जिले के देमाउ चारिली क्षेत्र में हार्डवेयर की एक दुकान में ग्रेनेड विस्फोट किया गया जिसमें दुकान मालिक कमल अग्रवाल और एक ग्राहक अनूप गुप्ता की मौत हो गई।

इस घटना में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए है।

इस बीच मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस घटना की निंदा की और कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शोपियां..सुरक्षाबलों ने मार गिराये चार आतंकी, एक जवान भी शहीद

दूसरी ओर असम के पुलिस महानिदेशक कुलाधर सैकिया ने गुरूवार को बताया कि इस महीने की शुरूआत में प्रदेश के तिनसुकिया जिले में पांच बंगाली भाषी लोगों की हत्या के पीछे उल्फा (आई) का हाथ है ।  (भाषा)










संबंधित समाचार