गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया शोपियां..सुरक्षाबलों ने मार गिराये चार आतंकी, एक जवान भी शहीद

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये जबकि एक जवान शहीद हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें आतंकियों की नापाक हरकत को सुरक्षाबलों ने कैसे किया नाकाम

Updated : 20 November 2018, 11:51 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये जबकि एक जवान शहीद हो गया। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को सेना ने कुछ यूं सिखाया सबक

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज सुबह शोपियां के नदीगाम में संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरु किया। जब सुरक्षा बल गांव के एक खास हिस्से की ओर बढ़ रहे थे तभी पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी। 

इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये तथा एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को पकड़ा.. अब खुलेंगे बड़े राज

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। (वार्ता)

Published : 
  • 20 November 2018, 11:51 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement