UKSSSC: उत्तराखंड में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

दिवाली के मौकै पर उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को शानदार तोहफा दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2024, 3:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में नौकरी (Job) करने का सपना देख रहे युवाओं (Youth) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने कांस्टेबल (Constable) के पदों (Post) पर बंपर भर्ती (Recruitment) निकाली है। पात्र उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) के माध्यम से पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि
आवेदक 8 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती का उद्देश्य 2000 रिक्तियों - ग्रुप 'सी' के कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) के 1600 पद और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 400 रिक्त पदों पर भर्ती करना है। 

लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि - 15 जून, 2025 है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी।

पात्रता मानदंड
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड, रामनगर, नैनीताल द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, सीधी भर्ती के मामले में उस उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी जो प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर से "बी" प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षण होगा। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/