UK PM Rishi Sunak: ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर चर्चाओं का दौर जारी, जानिये क्या बोले दुनिया के दिग्गज

भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए है। इसके बाद से ही दूनियाभर में ऋषि सुनक पर चर्चा हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते ही क्या बोले दुनिया भर के नेता:

Updated : 25 October 2022, 12:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते हुए दुनिया भर में ऋषि सुनक पर चर्चा हो रही है। दुनिया भर से लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। बधाई देने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ऋषि सुनक के ससुर नारायणमूर्ति का है। 

ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर नारायणमूर्ति ने कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें: UK: ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक निर्विरोध निर्वाचित; 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें 

क्या बोले दुनिया भर के नेता

भारत के प्रधानमंत्री
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर मैं आपके साथ वैश्विक मुद्दों पर काम करने के साथ ही रोडमैप 2030 को अमल में लाना चाहूंगा।'

यूरोपीय संघ के नेता 
ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष शार्ल्स मीशेल ने कहा कि 'हमारे सामने जो साझा चुनौतियां हैं, उनका सामना करने के लिए हमें साथ में काम करना होगा।'

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें जीत की बधाई दी और इसे एक ऐतिहासिक घटना क़रार दिया है।

यह भी पढ़ें: जानिये ब्रिटने के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बारे में ये बड़ी बातें, बेंगलुरु है ससुराल 

यूक्रेन 
इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेनी संसद के उपाध्यक्ष ओलेक्ज़ेंडर कोर्निएको ने कहा कि वह सुनक का एक सहकर्मी के रूप में स्वागत करते हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रूप चुने जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने बधाई दी। शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट कर लिखा- 'ऋषि सुनक को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री और कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता चुने जाने पर बधाई। मैं उनके साथ मिलकर साझा हितों और पाकिस्तान - ब्रिटेन रिश्तों को मज़बूती देने की दिशा में काम करना चाहूंगा।

इसराइल के वित्त मंत्री
ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर इसराइल के वित्त मंत्री एविगडोर लिवरमैन ने ट्वीट कर उन्हें इसके लिए बधाई दी है।

Published : 
  • 25 October 2022, 12:48 PM IST

Related News

No related posts found.