UK: ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक निर्विरोध निर्वाचित; 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन के नया प्रधानमंत्री चुना गया है। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये उनके निर्वाचन से जुड़ी खास बातें

ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक
ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक


लंदन: भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे। ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। 

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पेनी मोर्डंट चुनाव में खड़े होने के लिए आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा सके। पेनी मोर्डौंट के सोमवार को पीछे हटने के बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पार्टी का नया नेता घोषित किया गया। 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक बोले- मैं झूठे वादे करके जीतने के बजाय हारना पसंद करूंगा

निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने श्री सुनक को पार्टी का नया नेता और पीएम चुने जाने पर बधाई दी है।

ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने निर्वाचन के बाद कहा कि वे लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम करेंगे। 

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं भारतवंशी ऋषि सुनक, जो ब्रिटेन के पीएम की रेस में हैं सबसे आगे , पढ़िए उनसे जुड़ी खास बातें

श्री सुनक ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने नाम की घोषणा होने के बाद कंजरवेटिव पार्टी के मुख्यालय में भाषण दिया। उन्होंने सबसे पहले पूर्व लिज़ ट्रस को "देश और दुनिया की मुश्किल परिस्थितियों में उनके नेतृत्व" के लिए शुक्रिया करते हुए कहा कि सांसदों के समर्थन से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं, उसकी सेवा करना और अपने देश को कुछ वापस दे पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।"

श्री सुनक ने कहा, “ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हमें अब स्थिरता और एकता की जरूरत है।

मैं अपनी पार्टी तथा देश को एकजुट रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दूंगा, क्योंकि यही एक मात्र रास्ता है, जिसके जरिये हम चुनौतियों से निपट सकते हैं तथा अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए एक बेहतर और अधिक समृद्ध भविष्य बना सकते हैं।”

सुनक ने कहा, “मैं वादा करता हूं कि मैं सत्यनिष्ठा और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा तथा ब्रिटेन के लोगों की निरंतर सेवा करूंगा।”










संबंधित समाचार