Know About Rishi Sunak: जानिए कौन हैं भारतवंशी ऋषि सुनक, जो ब्रिटेन के पीएम की रेस में हैं सबसे आगे , पढ़िए उनसे जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए रेस जारी है। इस रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। अब तक सामने आए परिणामों के मुताबिक ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए ऋषि सूनक के बारे में

ऋषि सुनक (फाइल फोटो)
ऋषि सुनक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: ब्रिटेन में बोरिश जोनशन के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए रेस जारी है। नए पीएम की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। अब तक सामने आए परिणामों में ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं।डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये ऋषि सुनक के भारत कनेक्शन समेत उनसे जुड़ी अन्य बातों के बारे में

ऋषि सुनक का भारत कनेक्शन

1) 42 साल के ब्रिटेन के सांसद ऋषि सुनक के दादा-दादी का नाता पंजाब से था लेकिन वह पूर्वी अफ्रीका में शिफ्ट हो गए थे। फिर 1960 में ऋषि सुनक के दादा-दादी पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए। 

यह भी पढ़ें | UK PM Rishi Sunak: ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर चर्चाओं का दौर जारी, जानिये क्या बोले दुनिया के दिग्गज

2) ऋषि सुनक का जन्म साउथैम्पटन में हुआ। उनके पिता एक डॉक्टर थे, जो कि ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे। वहीं उनकी मां फार्मेसी चलाती थीं। 

3) ऋषि सुनक की शुरुआती पढ़ाई विंचेस्टर कॉलेज में हुई, उच्च शिक्षा के लिए वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए, जहां से उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की। 

4) ऋषि सुनक ने साल 2009 में मशहूर भारतीय उद्योगपति और टेक कंपनी इंफोसिस के फाउंडर  नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की।  

यह भी पढ़ें | ब्रिटेन में अवैध प्रवासन के खिलाफ नया कठोर कानून लाने की तैयारी में पीएम सुनक, जानें पूरा प्लान

5) ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक समेत विभिन्न कंपनियों में बतौर इंवेस्टमेंट बैंकर नौकरी की।

6) ऋषि सुनक की राजनीति की शुरुआत साल 2015 में हुई, जब वह कंजरवेटिव पार्टी की तरफ से यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद चुने गए। 

7) ब्रिटिश सांसद के रूप में अब ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं और उनका इस पद पर काबिज होना लगभग तय माना जा रहा है।










संबंधित समाचार