

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने नया इतिहास रच दिया है। उन्हें निर्विरोध ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में कुछ खास बातें
लंदन: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री पद पर वे निर्विरोध निर्वाचित हुए। ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे।
ब्रिटने के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पेनी मोर्डंट चुनाव में खड़े होने के लिए आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा सके। पेनी मोर्डौंट के सोमवार को पीछे हटने के बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पार्टी का नया नेता और ब्रिटेन का पीएम घोषित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये ऋषि सुनक के बारे में कुछ बड़ी बातें।
No related posts found.