Ujjain news : अंगूर खाने से एक बच्चे की मौत, जानिए पूरा मामला

मध्य्प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अंगूर खाने से एक बच्चे की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 February 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मध्य्प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अंगूर खाने से एक बच्चे की मौत हो गई।

बच्चे की उम्र महज 16 महीने थी, उसके गले में श्वास नली में अंगूर फंस गया था और इसी वजह से उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बच्चे की मां ने बताया कि अंगूर खाने के बाद बच्चा ठसके लेते हुए अचेत हो गया. उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

16 माह के बालक के गले में अंगूर फंसने से उसकी मौत हो गई। मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बालक अपनी मां के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से उज्जैन आया था। यहां उसकी मां देवास रोड स्थित अभिनंदन परिसर में लगे मेले में बैग की दुकान संचालित कर रही थी।

शहर में चल रहे गांधी शिल्प बाजार में पश्चिम बंगाल से पहुंचे दुकानदार के 16 माह के बच्चे के गले में अंगूर फंसने से उसकी मौत हो गई। 
मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल की हफीजा पति सिनहाज हुसैन देवास रोड स्थित अभिनंदन परिसर में लगे मेले में बैग की दुकान संचालित कर रही है। मेले में हफीजा के साथ उसका 16 माह का पुत्र अहद भी था।

मां हफीजा ने अंगूर खाने के लिए रखे थे। इतने में मां का ध्यान भटकने पर बच्चे ने अंगूर निगल लिया और अंगूर गले में फंस गया। इसके बाद बच्चा छटपटाने लगा और देखते ही देखते बेहोश हो गया।

मां हफीजा अन्य दुकानदारों की मदद लेकर बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, यहां डॉक्टर्स ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर बताया कि बच्चे की श्वास नली में अंगूर फंस गया, इससे उसकी मौत हुई है।

पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गांव की रहने वाली हाफीजा 3 1 जनवरी को अभिनंदर परिसर स्थित मेले में सामान बेचने आई थी।महिला के साथ उसका 16 महीने का बेटा बाबू उर्फ अहद भी था। शुक्रवार को शाम को मां मेले में बैग बेच रही थी।

उसने ठेले से अंगूर खरीदकर बच्चे के पास में रखे थे। तभी खेलते-खेलते बच्चे अहद ने एक बड़ा अंगूर लिया और उसके गटक लिया। अंगूर निगलते ही वह ठसके लेने लग गया और वहीं अचेत हो गया।

बच्चे के अचेत होते ही आसपास के दुकानदारों की मदद से मां अपने बेटे को लेकर निजी अस्पताल पहुंची यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिय। डॉक्टर का कहना है कि गले में अंगूर फंसने की आशंका जताई जा रही है। 

Published : 
  • 9 February 2025, 3:06 PM IST

Advertisement
Advertisement