केरल में यूडीएफ ने एआई कैमरा, के-एफओएन परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने सोमवार को सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता कैमरे और के-एफओएन परियोजनाओं के साथ-साथ उनकी बेटी तथा उसकी आईटी कंपनी के वित्तीय लेनदेन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 September 2023, 10:30 AM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने सोमवार को सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता कैमरे और के-एफओएन परियोजनाओं के साथ-साथ उनकी बेटी तथा उसकी आईटी कंपनी के वित्तीय लेनदेन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर राज्य विधानसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष ने ये आरोप लगाए।

विजयन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कैमरा और के-एफओएन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और कंपनियों को उचित निविदा प्रक्रिया के माध्यम से काम करने के लिए चुना गया था।

अपनी बेटी की कंपनी और एक निजी कंपनी के बीच वित्तीय लेनदेन के आरोपों के संबंध में उन्होंने कहा कि उस पहलू पर अंतरिम निपटान बोर्ड के आदेश के निष्कर्ष किसी जांच पर आधारित नहीं थे।

 

Published : 
  • 12 September 2023, 10:30 AM IST

Related News

No related posts found.