'चुनाव नतीजों के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे', इस MLA ने किया दावा
अमरावती विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल होंगे।
महाराष्ट्र: अमरावती विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: सियासी हलचल की अटकलों के बीच बोले NCP नेता शरद पवार- उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चलती रहेगी सरकार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमरावती से मौजूदा सांसद रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा ने इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। 2019 में नवनीत राणा ने अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव जीता था।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे फेसबुक पर आये LIVE, कहा- इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन MLA सामने आएं
अमरावती जिले के बडनेरा से विधायक ने रविवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि उद्धव ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में किस तरह बोलते रहे हैं। रवि राणा ने दावा किया, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में और नरेंद्र मोदी के साथ नजर आएंगे, क्योंकि आने वाला दौर मोदी का है और उद्धव ठाकरे यह जानते हैं।