U19 Asia Cup 2024: भारत ने खोला जीत का खाता, जापान को 211 रन से दी करारी शिकस्त

भारत और जापान के बीच अंडर 19 एशिया कप का 8वें मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2024, 7:19 PM IST

शारजाह: एसीसी अंडर-19 एशिया कप में सोमवार को खेले गए टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में टीम इंडिया ने जापान को 211 रनों के बड़े अंतर से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने वाली भारतीय टीम ने जीत का खाता भी खोल लिया है।

अमान खान ने खेली कप्तानी पारी 

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था। अमान खान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 118 गेंदों में 122 रनों की इनिंग खेली। उनके अलावा आंद्रे सिद्धार्थ ने 35, केपी कार्तिकेय ने 57, निखिल कुमार ने 12, हरवंश पंगलिया ने एक और हार्दिक राज ने 25* रन बनाए। हालांकि, आईपीएल ऑक्शन के बाद चर्चा में रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने एकबार फिर निराश किया और वे महज 23 रन बनाकर आउट हो गए। 

जापान की खराब बैटिंग

इस लक्ष्य के जवाब में जापान की टीम पूरे 50 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। जापान की तरफ से हुगो केली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उनके अलावा चार्ल्स हिंज दो चौकों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। जापान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, इनमें तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जो खाता भी नहीं खोल सके। 

सेमीफाइनल की एंट्री के लिए जीत जरूरी

भारतीय टीम की इस जीत के बाद टीम के रन रेट में सुधार हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिली हार से भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

ऐसे में अब सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ यूएई को हराना होगा। फिलहाल टीम इंडिया 2 मैच में 2 अंक और +1.680 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, यूएई 2 मैच में 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 

Published : 
  • 2 December 2024, 7:19 PM IST