Crime News: दो युवकों ने मिलकर की आत्महत्या, रेल पटरी पर मिले क्षत-विक्षत शव, जानिये पूरा मामला

राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो युवकों के क्षत-विक्षत शव रेल पटरी के पास पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि रेल पटरी के पास एक बाइक खड़ी मिली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2023, 6:41 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो युवकों के क्षत-विक्षत शव रेल पटरी के पास पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि रेल पटरी के पास एक बाइक खड़ी मिली।

थानाधिकारी धारा सिंह मीणा ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि बुधवार सुबह निमोदा स्टेशन से करीब 100 मीटर दूरी पर रेल पटरी के पास दो युवकों के क्षत-विक्षत शव पाये गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों के पास मिले मोबाइल से उनकी पहचान रिंकू (26) और शेर सिंह (28) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को दोनों अपने घर पर सपोटरा जाने की बात कहकर निकले थे। इन युवकों की बाइक रेल पटरी के पास खड़ी मिली थी।

प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या की है। दोनों युवक दोस्त थे और ट्रैक्टर चलाते थे।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कराकर मामले की जांच की जा रही है।

Published : 

No related posts found.