इस साल के अंत तक और दो हजार सरकारी कर्मचारियों को दी जाएगी पदोन्नति : मंत्री

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) और अन्य ग्रेडों में लगभग 2,000 पदोन्नति प्रक्रिया में हैं और इस साल के अंत तक इस प्रक्रिया के पूरा होने की संभावना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 August 2023, 5:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) और अन्य ग्रेडों में लगभग 2,000 पदोन्नति प्रक्रिया में हैं और इस साल के अंत तक इस प्रक्रिया के पूरा होने की संभावना है।

केंद्रीय सचिवालय कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान उन्होंने इसका जिक्र किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बैठक में केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) फोरम के प्रतिनिधि और सीमित विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा (एलडीसीई) के सीधी भर्ती वाले कर्मचारी शामिल थे। तीनों प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से मंत्री के साथ बैठक की थी।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने बताया कि पिछले साल बड़े पैमाने पर लगभग नौ हजार पदोन्नतियां की गई थी और उससे पहले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) तीन वर्षों में चार हजार पदोन्नतियां दे चुका है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात को लेकर बहुत गंभीर हैं कि मेहनती और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को काम के अनुकूल माहौल के साथ-साथ समय पर सेवा लाभ भी प्रदान किया जाए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हमेशा तत्पर रहें।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए बड़े पैमाने पर पदोन्नति दे रही है ताकि लंबे समय तक ठहराव की समस्या को दूर किया जा सके।

बयान के मुताबिक, एएसओ और अन्य ग्रेडों में अन्य 2,000 पदोन्नतियां प्रक्रिया में है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उन्हें पदोन्नत कर दिया जाएगा।

Published : 
  • 1 August 2023, 5:02 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement