दो रूसी नागरिकों को क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में 12 वर्ष कैद की सजा

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में दक्षिण फ्लोरिडा की एक अदालत ने दो रूसी भाईयों को लोगों की निजी जानकारी चुराने और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में 12 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अमेरिकी अटार्नी कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


वाशिंगटन: अमेरिका में दक्षिण फ्लोरिडा की एक अदालत ने दो रूसी भाईयों को लोगों की निजी जानकारी चुराने और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में 12 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अमेरिकी अटार्नी कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: चोरी हो जाए डेबिट-क्रेडिट कार्ड तो घबराएं नहीं, सबसे पहले करें ये काम

अटार्नी कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार ये दोनो रूसी भाई इगोर गरूसको(33) और डेनिस गरूसको(29) फ्लोरिडा के फोर्ट लाडरडाले में रह रहे थे और इन पर क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग, उनके आधार पर जाली पहचान पत्र बनाने और चोरी के क्रेडिट कार्ड रखने के आरोप में दोनों को कल 145 माह की सजा सुनाई गई। (वार्ता)










संबंधित समाचार