Ghaziabad: अगरबत्ती जलाना पड़ गया भारी, दो सगे भाइयों की हुई मौत

यूपी के गाजियाबाद में आग लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 22 December 2024, 3:27 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जनपद के लोनी में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना लोनी क्षेत्र के प्रशांत विहार की है। परिवार ने मच्छरों को भगाने के लिए अगरबत्ती जलाई थी, लेकिन उसे बुझाना भूल गए। देर रात मकान में आग लगने के कारण लोग घबरा गये। परिवार के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया उस समय तक दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लोनी के प्रशांत विहार में नीरज अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रात में वह और पत्नी बाहर के कमरे में सोए हुए थे। बच्चे अंदर के कमरे में थे। लाइट नहीं थी। मच्छर भी काफी लग रहे थे। इसलिए मच्छरों को भगाने के लिए वे अगरबत्ती लेकर आये और कमरे में जला दिया। इसी से आग लगी।

देर रात लगी आग

मकान में रात करीब 2:30 बजे आग लगी। इस हादसे में अंश और उसके भाई अरुण की मौत हो गई। पिता नीरज ने बताया कि रात में जब आग लगी थी तो घर में धुआं भर गया था। वह अपनी पत्नी के साथ बाहर आ गए। आग बुझाये जाने के बाद जब वे कमरे में गए तो देखा दोनों बच्चे जले हुए थे।

धमाके के साथ लगी आग

परिजनों ने कहा कि धमाके के कारण आग लग गई। इस घटना में कमरे में सो रहे नीरज के दो बेटे अरुण 16 और वंशु 14 आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जलकर घायल हो गए। वंशु की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Published : 
  • 22 December 2024, 3:27 PM IST

Advertisement
Advertisement