रिश्वत लेने के आरोप में नपे दो पुलिस अधिकारी, इस तरह हुए गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

शिकायतकर्ता ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने घूस की पहली किश्त के तौर पर एएसआई की ओर से 5,000 रुपये लिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2023, 3:13 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को पकड़ा है।

सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि लुधियाना शहर के डेलहों पुलिस थाने में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल जगप्रीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत मांगने तथा लेने के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि लुधियाना के सैयां कलां में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर दोनों पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शिकायकर्ता ने लुधियाना की सतर्कता ब्यूरो इकाई का रुख किया और आरोप लगाया कि उक्त पुलिस अधिकारियों ने स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून के तहत एक मामले में गिरफ्तार किए गए अपने बेटे की मोटरसाइकिल छोड़ने के लिए 20,000 रुपये मांगे थे लेकिन बाद में 10,000 रुपये पर बात तय हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने घूस की पहली किश्त के तौर पर एएसआई की ओर से 5,000 रुपये लिए।’’

उन्होंने बताया कि लुधियाना के सतर्कता ब्यूरो ने एक योजना बनायी और दो आधिकारिक गवाहों की मौजूदगी में आरोपी पुलिस अधिकारियों को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस संबंध में लुधियाना रेंज के सतर्कता ब्यूरो पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।’’

Published : 
  • 4 April 2023, 3:13 PM IST

Related News

No related posts found.