Accident In Sonbhadra: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

यूपी के सोनभद्र में सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 10 August 2024, 10:10 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले में म्योरपुर थाना (Myorpur Police) क्षेत्र अंतर्गत नधिरा गांव में  बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े जानवर से टकरा गया। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। घटनास्थल पर मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उठाकर सड़क से किनारे किया और एंबुलेंस बुलाकर म्योरपुर सीएचसी (Myorpur Chc) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दो युवकों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। घटना के बाबत बताया गया कि सोनू (26) पुत्र शिवचरण,  राजू (28) पुत्र मंगल गोड व जगनारायण खरवार (22) पुत्र रंजीत निवासी बकरिहवा तीनों एक बाइक से बबनडीहा गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सम्मलित होने आए थे। देर रात करीब 9 बजे घर लौटते समय सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर उससे जा टकराई। 

जगनारायण की हालत नाजुक
टक्कर इतनी भयानक था कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये ले जाया गया। सीएचसी में सोनू और राजू को देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं जगनारायण को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी, जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Published : 
  • 10 August 2024, 10:10 AM IST