Deoria: अमित और मनोज के लिए काली रही मंगलवार की रात, सदमे में परिवार

यूपी के दोवरिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 24 December 2024, 9:07 AM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रुद्रपुर-गौरी बाजार मार्ग पर सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल दो युवकों की बीआरडी मेडिकल गोरखपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। एक युवक की देर रात मौत हो गई और और दूसरे की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक युवक अमित शर्मा अपने परिवार का इकलौता चिराग था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम खैरटिया निवासी 19 वर्षीय मनोज यादव पुत्र जयनाथ यादव और 18 वर्षीय अमित शर्मा उर्फ टाइगर पुत्र राजकुमार शर्मा एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से रामलक्षन की तरफ गए थे। बाइक से तीनों गौरी बाजार की तरफ आ रहे थे। 

ग्राम पननहां के समीप रुद्रपुर की तरफ जा रही कार की ठोकर से बाइक सवार गिर गये। टक्कर के बाद कार बाइक सवार को घसीटते हुए करीब सौ मीटर तक ले गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले में की जांच में जुट गई। 

Published : 
  • 24 December 2024, 9:07 AM IST

Advertisement
Advertisement