Fatehpur: कूड़ा डालने को लेकर विवाद ने लिया खतरनाक रूप, फायरिंग से मची सनसनी

यूपी के फतेहपुर जिले के एक क्षेत्र में कूड़ा डालने को विवाद ने उस समय एक भयानक रूप ले लिया जब, एक दबंग ने उस समय फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के कारण क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2021, 6:23 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में कूड़ा डालने के विवाद ने एक खतरनाक रूप ले लिया है। विवाद के दौरान दबंग ने देसी तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव की है। जहां कूड़ा डालने को लेकर विवाद में एक शख्स ने गोली से फायरिंग कर दी। 

वहीं इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी ने बताया की ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव में गोबर डालने के विवाद में एक युवक ने 15 जनवरी को फायरिंग कर दिया था जिसमें तीन लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फायरिंग करने वाले युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।