दो अनाथ बच्चों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- मोदी अंकल मदद कर दो

राजस्थान के कोटा में दिवंगत मां द्वारा छोड़े गये 96,500 रुपए के पुराने नोटों के अचानक मिलने की घटना ने एक अनाथ भाई-बहन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2017, 11:17 AM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाले दो बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार कोटा में रहने वाले इन बच्चों के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं कुछ साल पहले इन बच्चों के सर से इनकी मां का भी साया उठ गया। लेकिन दिवंगत मां द्वारा छोड़े गये 96,500 रुपए के पुराने नोटों के अचानक मिलने से इन अनाथ भाई-बहन के लिए मुश्किलें खड़ी हो गया है। दरअसल इन नोटों को बदलने का कोई रास्ता नहीं पाकर इन भाई-बहन ने अब प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: यूपी की मासूम बेटी ने लगाई मोदी से गुहार "मुझे बचा लो-पीएम अंकल"

चलन से बाहर हो चुके 500 और 1000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है। इस महीने की शुरुआत में सरवड़ा गांव स्थित भाई-बहन के बंद पड़े पैतृक घर में पुलिस जांच के दौरान नोट मिले थे। मामले में बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष हरीश गुरुबक्षाणी का कहना है कि RBI के इन पुराने बैंक नोटों को बदलने से इनकार करने के बाद बच्चों ने शनिवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन्हें बदलने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें: RBI: एटीएम मशीनों में नकली नोट पकड़ने की डिवाइस नहीं

96,500 रुपये की यह रकम उनकी मां की जीवन भर की बचत है। भाई इस रकम को अपनी बहन के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराना चाहता है। 

No related posts found.