पति ने WhatsApp पर किया मैसेज, और उसकी जिंदगी हो गई तबाह

डीएन ब्यूरो

एनआरआई पति ने भारतीय पत्नी को WhatsApp पर दिया तलाक, ससुराल वालों ने घर से निकाला

फाइल फोटो
फाइल फोटो


हैदराबाद: दुनिया टेक्नोलोजी में जितनी आगे निकल रही हैं, उतनी ही रिश्तों के मामले में पीछे जाती जा रही हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि व्हाट्सऐप पर भी तलाक हो सकता है। हाँ हो सकता है, आइए बताये क्या है पूरी घटना। दरअसल हैदराबाद की एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने Whats App पर तलाक दे दिया है। उसका पति न्यूयॉर्क में रहता है। उन दोनों की शादी 2015 में हुई थी और कुछ समय तक वह उसके साथ रहा फिर वह न्यूयॉर्क चला गया था। महिला का पति न्यूयॉर्क में हैवन मेडिकल एजेंसी में सीनियर अनैलिस्टर के पद पर कार्य करता है।

WhatsApp तलाक के बाद महिला को उसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। मजबूरन उसे अपने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करना पड़ा। फिलहाल हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर उसके सास-ससुर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पति अमेरिका में है इसलिए उस पर कार्रवाई के लिए पुलिस कानूनी सलाह ले रही है.
 










संबंधित समाचार