अक्टूबर 2022 से अब तक इस हेल्पलाइन पर आई दो लाख कॉल्स, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

सरकार की राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘टेली मानस’ पर, पिछले साल अक्टूबर में इसकी शुरुआत होने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से दो लाख से अधिक कॉल आई हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: सरकार की राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘टेली मानस’ पर, पिछले साल अक्टूबर में इसकी शुरुआत होने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से दो लाख से अधिक कॉल आई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए इसकी शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें | Milk Price Hike: आने वाले दिनों में फिर से बढ़ सकते हैं दूध के दाम, पढ़ें ये रिपोर्ट

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हेल्पलाइन पर आई कॉल की संख्या में खासी वृद्धि हुई है। इनकी संख्या एक लाख से बढ़कर अप्रैल 2023 में दो लाख हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “अक्टूबर 2022 में टेली मानस हेल्पलाइन की शुरुआत होने के बाद से इस पर 2,00,000 कॉल आईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार प्रौद्योगिकी के सहारे सभी को गुणवत्तापूर्ण और किफायती मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है।”

यह भी पढ़ें | सब्जियों के बढ़ते दामों के बीच आई खुशखबरी, अगले महीने मिल सकती महंगाई से थोड़ी राहत, पढ़ें रिपोर्ट










संबंधित समाचार