तेल फैक्ट्री में सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत, तीन घायल, जानिये कैसे हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कोटा जिले के रणपुर में एक खाद्य तेल कारखाने में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी और तीन बेहोश हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत
फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत


कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के रणपुर में एक खाद्य तेल कारखाने में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी और तीन बेहोश हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रणपुर सर्कल अधिकारी (सीओ) बलवीर सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम उस वक्त हुई जब पांच लोग एक टैंक के भीतर घुसकर उसकी सफाई कर रहे थे। टैंक में तेल कारखाने के ‘वाटर फिल्टर प्लांट’ से निकला गंदा पानी जमा होता था।

उन्होंने बताया कि सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बेहोश हो गए।

सीओ ने बताया कि जब सफाई के लिए टैंक के भीतर गए पांच मजदूर तय समय के बाद भी बाहर नहीं आए तो वहां मौजूद अन्य कर्मियों को अनहोनी का अंदेशा हुआ, जिसके बाद सभी को टैंक से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लोकेश (28) और रामरतन (30) नामक दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य मजदूरों का इलाज जारी है और वे सभी खतरे से बाहर हैं।

अधिकारी के मुताबिक, तेल कारखाने के पूरे प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (लापरवाही से मौत) और 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और एससी/एसटी अधिनियम की धारा-तीन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वहीं, पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। उसने बताया कि आगे की जांच और पोस्टमॉर्टम के बाद ही दोनों मजदूरों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।










संबंधित समाचार