उत्तराखंड के चमोली में वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो की मृत्यु, नौ घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग-जौलजीवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालदम और थराली के बीच एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सड़क हादसा (फाइल)
सड़क हादसा (फाइल)


गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग-जौलजीवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालदम और थराली के बीच एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे थराली से 15 किलोमीटर दूर तलवाड़ी के पास हुई दुर्घटना के समय बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था और उसमें चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड: चमोली में एसटीपी प्लांट में बिजली का करंट दौड़ा, 16 की मौत

दुर्घटना में एक महिला सहित दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें बागेश्वर के बैजनाथ अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: चमोली में आसमान से फिर बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

 










संबंधित समाचार