निचलौल में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल
निचलौल क्षेत्र के दो अलग–अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: सिंदुरिया-निचलौल सड़क पर हादसा हो गया। गेंहू की बीज लदी एक पिकअप दमकी और मदनपुरा गांव के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप सवार भूपति यादव, उमेश, जितेंद्र, राहुल, राकेश निवासी बारईपार थाना कोठीभार घायल हो गए। वही हादसे में उमेश समेत दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे में घायल पिकअप चालक भूपति यादव, जितेंद्र, राहुल और राकेश की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं दूसरी घटना निचलौल थाना क्षेत्र के ही सिंदुरिया निचलौल सड़क पर राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज बाली के पास रविवार रात साम करीब सात बजे तेज रफ्तार दो बाईकों की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज ब्रेकिंग: मारपीट में घायल युवती की मौत, पनियरा-मुजुरी मार्ग जाम कर हंगामा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक निचलौल शहर के घोड़हवा वार्ड निवासी धर्मराज गुप्ता (20) दोस्त धीरज चौधरी (20) के साथ एक बाइक पर सवार होकर सिंदुरिया की तरफ जा रहे थे।
अभी दोनों बाइक सवार घर से महज दो किलोमीटर दूर राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज बाली के पास पहुंचे थे। इसी बीच सामने से आ रहे बाइक धीरेन्द्र गुप्ता (32) निवासी बकुलडीहा और वशिष्ठ (20) निवासी बूढ़ाडीह कला की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए।
जबकि धर्मराज गुप्ता की कुछ ही देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल धीरज चौधरी, धीरेंद्र गुप्ता और वशिष्ठ की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पाकर सरकारी अस्पताल पहुंचे परिजनों के चीख पुकार मची रही।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
वही इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने बताया कि रविवार को दो जगह अलग - अलग घटनाएं हुई जिसमें दो की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर विधिक करवाई की जा रही है।