सोनभद्र में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 150 किलो गांजा बरामद
यूपी के सोनभद्र में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी इलाके से पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ट्रक में लदा 150 किलो गांजा भी बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वेस्ट बंगाल नंबर की ट्रक में तिरपाल के नीचे गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। गांजे की खेप को मिर्जापुर में अभय और रामवृक्ष मालवीय के घर पहुंचना था। पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में शामिल दो तस्करों को वांछित बनाया है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द करने का पुलिस ने दावा किया है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बंद कमरे में मिला शव
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एसओजी और थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें एक ट्रक में लगभग डेढ़ कुंटल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये है। गांजे के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी चंद्रेश मिर्जापुर का रहने वाला है, जबकि भैरव सिंह पंजाब का रहने वाला है, जो ट्रक का चालक था।
पूछताछ में ये तथ्य सामने आया है कि उड़ीसा से गांजे को सस्ते दाम में लाकर मिर्जापुर में अभय मालवीय व रामवृक्ष मालवीय के घर डिलीवर करना था। ये उस गांजे को आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपियों पर सोनभद्र और मिर्ज़ापुर में एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: युवक का शव मिलने से मच गया हड़कंप, हरकत में आई पुलिस