हाई कोर्ट के दो जजों का तबादला, एक मिला प्रमोशन, पढ़ें पूरी डीटेल

मद्रास उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक न्यायिक अधिकारी को पदोन्नत कर अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक-एक न्यायाधीश का तबादला इस उच्च न्यायालय में किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 March 2023, 6:17 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक न्यायिक अधिकारी को पदोन्नत कर अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक-एक न्यायाधीश का तबादला इस उच्च न्यायालय में किया गया।

कानून मंत्रालय में न्याय विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, न्यायिक अधिकारी पेरियासामी वदमलाई को दो साल की अवधि के लिए मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने जनवरी में उनके नाम की सिफारिश की थी।

एक अन्य अधिसूचना के अनुसार, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति बट्टू देवानंद और तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति देवराजू नागार्जुन को मद्रास उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है।

Published : 
  • 23 March 2023, 6:17 PM IST

Advertisement
Advertisement