Uttar Pradesh: मेरठ में ड्रग माफिया की दो करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को नशे की लत लगाने का आरोपी ड्रग माफिया तस्लीम की करीब दो करोड़ रूपये की लागत वाली तीन दुकानों को शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुर्क कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क (फाइल फोटो )
दो करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क (फाइल फोटो )


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को नशे की लत लगाने का आरोपी ड्रग माफिया तस्लीम की करीब दो करोड़ रूपये की लागत वाली तीन दुकानों को शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुर्क कर दिया।

यह भी पढ़ें | मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में आतंक, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि तस्लीम पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चरस, गांजा, अफीम जैसे नशे को बढ़ावा देने के आरोप थे और इसके लिये उसका एक बड़ा नेटवर्क भी था। कई थानों की पुलिस ने आज मछेरान क्षेत्र में पंहुच कर करीब दो करोड़ रूपये की तीन दुकानों पर कुर्की की यह कार्रवाई की। यह दुकानें रक्षा संपदा की संपत्ति बताई गई हैं। (वार्ता) 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मेरठ में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, दरिंदों ने तेजाब से जलाया चेहरा










संबंधित समाचार