Uttar Pradesh: कार्तिक पूर्णिमा में स्नान के दौरान दो बच्चों की डूबकर हुई मौत, परिजनों का बुरा हाल

डीएन ब्यूरो

आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन कई जगहों पर लोगों ने गंगा स्नान किया है। इस दौरान कई जगहों पर हादसे भी हुए हैं, जहां स्नान के समय कई लोगों की डूबने से मौत भी हुई है। सिद्धार्थनगर में डूबने से कई लोगों की मौत हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

डूबने से बच्चों की हुई मौत
डूबने से बच्चों की हुई मौत


सिद्धार्थनगरः आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देश के कई कोनों में से लोगों ने गंगा में स्नान किया है। इस मौके पर कई जगहों पर हादसे भी हुए हैं। गंगा स्नान करने गए कई लोगों की डूबकर मौत भी हो गई है। सिद्धार्थनगर में दो बच्चों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive- यूपी सरकार की उपेक्षा की मार झेल रहा करोड़ों की लागत से बना जनेश्वर मिश्र पार्क

यह भी पढ़ें | UP Police: प्रेमी युगल से घूस लेना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SP ने थानाध्यक्ष सहित और दो सिपाहियों को किया निलंबित

शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र स्थित बानगंगा नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे बगुलहवा गांव के रहने वाले थे। दोनों बच्चों का नाम मोनू कसौधन व विशाल कसौधन बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे सुबह हेडवा पुल के पास नदी में नहाने गए थें, जहां गहराई में जाने से इनकी मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में चचेरे-ममेरे भाई थे। 

यह भी पढ़ेंः यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई, राम मंदिर को लेकर कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें | Siddharthnagar: चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता को लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग

लाश को ले जाती पुलिस

दोनों बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद बाकि लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वह बचा नही सके। दोनों को गंभीर अवस्था में नदी से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार