ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय गुजरात की गिफ्ट सिटी में परिसर स्थापित करेंगे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय गुजरात की ‘गिफ्ट सिटी’ में अपने परिसर स्थापित करेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 March 2023, 5:39 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय गुजरात की ‘गिफ्ट सिटी’ में अपने परिसर स्थापित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार,  ये विश्वविद्यालय वोलोनगोंग और डीकिन विश्वविद्यालय हैं जो अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की पहली भारत यात्रा के दौरान अपने परिसर स्थापित करने से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

प्रधान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वेंकटेश्वर कॉलेज में आयोजित समारोह में यह घोषणा की। समारोह में ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जैसन क्लेयर भी शामिल हुए जो चार दिन की भारत यात्रा पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय गुजरात में गिफ्ट सिटी में अपने परिसर स्थापित करेंगे। हम युवाओं के लिए शिक्षा की सुगम्यता, वहनीयता और गुणवत्ता के साथ ऑस्ट्रेलिया से साझेदारी करना चाहते हैं।’’

ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने यह घोषणा भी की कि वोलोनगोंग विश्वविद्यालय के वैश्विक ब्रांड अंबेसेडर पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट भारत में विश्वविद्यालय स्थापित करने में सहयोग करेंगे।

Published : 
  • 1 March 2023, 5:39 PM IST

Advertisement
Advertisement