Jammu Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, ग्रेनेड और गोलियां बरामद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से दो ग्रेनेड और पिस्तौल की आठ गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से दो ग्रेनेड और पिस्तौल की आठ गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शेर कॉलोनी तारजू में स्थापित एक संयुक्त जांच चौकी पर सुरक्षा बलों ने दो लोगों को रोका। दोनों ने संयुक्त दल को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। उनकी पहचान दरनाम्बल तारजू के निवासी मंजूर अहमद भट और तनवीर अहमद लोन के रूप में हुई।

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं और उनकी तलाशी के दौरान दो ग्रेनेड, पिस्तौल की आठ गोलियां और अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई। प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार